Gold Price ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, न्यू हाई पर पहुंची चांदी, जानें आज का ताजा भाव
Gold Price: सितंबर महीने में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती और विदेशी बाजारों में मजबूत मांग की वजह से सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, चांदी की कीमतों ने भी नए शिखर को छू लिया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब सोने में तेजी रही. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गईं.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना शनिवार को 1,000 रुपये बढ़कर 1,04,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. स्थानीय बाजार में, 99.5% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 800 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च........
