कौन हैं वह Fauji Wife जो बनी हैं सोशल मीडिया की सनसनी, कर रहीं मोटी कमाई!
Fauji Wife: गरिमा मेहता एक फौजी की पत्नी हैं, लेकिन सोशल मीडिया की सनसनी बनी हैं. वह अपने घर की चारदीवारियों के बीच अपने पति और बच्चों का काम करती हैं. आगंतुकों बड़े सलीके से स्वागत करती हैं. वह अपने इन कामों के वीडियो को सोशल मीडिया के प्रमुख मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, जिससे सैकड़ों लोग लाइक करते हैं. केवल गरिमा मेहता ही नहीं, बल्कि कई फौजियों की पत्नियां डिजिटल के जमाने में सोशल मीडिया की सनसनी बनी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया को एक प्रकार से अपना करियर बना लिया है और उससे अच्छी कमाई कर रही हैं.
गरिमा मेहता के कई वीडियो एक आकर्षक टैगलाइन से शुरू होते हैं. इनमें “प्रिय डायरी, सरकारी घर में मेरा दिन.” भी शामिल है. एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी होने के नाते वह अपने पति के लिए चाय बनाने, नाश्ते में चिया-नारियल का हलवा और सजावट के बारे में पोस्ट करती हैं. यह पेग एक गुप्त दुनिया की झलक तो है ही, साथ ही उनके हेल्थ स्टार्टअप के लिए एक व्यावसायिक रणनीति भी है. गरिमा मेहता उन आर्मी पत्नियों की बढ़ती संख्या का हिस्सा हैं, जो अपने ऑनलाइन जीवन को करियर और जुनून, दोनों में बदल रही हैं.
न्यूट्रिशन एक्सपर्ट और आर्मी ऑफिसर की पत्नी गरिमा मेहता आज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके कई वीडियो इस आकर्षक टैगलाइन से शुरू होते हैं. इनमें “प्रिय डायरी, सरकारी घर में मेरा........
