नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 5 साल काम और 1.5 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर मचा है तहलका
Free House for Employees: आज के दौर में कंपनियां टैलेंट को बनाए रखने के लिए मोटी सैलरी, बोनस, ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) और वर्क-फ्रॉम-होम जैसे विकल्प देती हैं. लेकिन, क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कोई कंपनी अपने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए लाखों रुपये का घर दे, वह भी केवल पांच साल नौकरी करने पर ही उसे कंपनी की ओर से यह तोहफा दिया जाए? आपको बता दें कि चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों को जोड़कर रखने के लिए जो कदम उठाया है, उससे पूरी दुनिया में और खासकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. यह कंपनी अपने कर्मचारियों को करोड़ों रुपये की कीमत वाले फ्लैट गिफ्ट कर रही है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस ऑफर की जमकर चर्चा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि नौकरी हो तो ऐसी हो.
अंग्रेजी की वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी झेजियांग गुओशेंग ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अनोखी रिटेंशन स्कीम शुरू की है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को कुल 18 फ्लैट देगी. इन........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar
Rachel Marsden