एथेनॉल ब्लेंड ई-20 पेट्रोल पर बोले नितिन गडकरी- पेड अभियान चलाकर मुझे बनाया गया निशाना
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दावा किया कि ई-20 पेट्रोल (20% एथनॉल मिश्रित पेट्रोल) के खिलाफ सोशल मीडिया पर पैसा देकर एक अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य एथनॉल को बदनाम करना और उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाना था. यह बयान उन्होंने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम की वार्षिक बैठक में दिया.
सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज रही कि ई-20 पेट्रोल से वाहनों के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है. कई लोगों ने दावा किया कि इससे माइलेज कम होगा और वाहन के कलपुर्जे जल्दी खराब हो सकते हैं. हालांकि, गडकरी ने इन चिंताओं को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इस बारे में विभिन्न........
