एच1बी वीजा फीस बढ़ने के बाद नैस्कॉम का बड़ा फैसला, वीजाधारी कर्मचारियों को वापस बुलाएंगी कंपनियां
H1B Visa Fee Hike: ट्रंप प्रशासन की ओर से एच1बी वीजा की फीस बढ़ाना अब भारी पड़ेगा. इसका कारण यह है कि भारत की प्रसिद्ध उद्योग निकाय नैस्कॉम ने अपने सदस्य कंपनियों से अमेरिका से बाहर रहने वाले एच1बी वीजाधारी कर्मचारियों को अमेरिका वापस बुलाने को कहा है. नैस्कॉम के उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यह फैसला बिना पर्याप्त परामर्श के लिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन ने अपनी सदस्य कंपनियों से आग्रह किया है कि अमेरिका से बाहर मौजूद एच1बी वीजाधारी कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका वापस बुलाया जाए. नैस्कॉम का मानना है कि इतनी बड़ी नीतिगत घोषणा को लागू करने से पहले उद्योग जगत से संवाद और पर्याप्त तैयारी का समय दिया जाना चाहिए था.
नैस्कॉम ने 21 सितंबर की समय-सीमा पर विशेष आपत्ति दर्ज की है. केवल एक दिन की नोटिस अवधि दुनिया भर के पेशेवरों, छात्रों और कंपनियों के लिए गहरी अनिश्चितता पैदा करती है. यह न........
