भारत के स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी पर पीएम मोदी का भरोसा, दुनिया में नंबर वन बनने की अपील की
PM Modi On Startup: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपनी स्टार्टअप कंपनियों की इनोवेशन कैपिसिटी और आत्मविश्वास पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में देश को वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप रुझानों और तकनीक में नेतृत्व करना चाहिए. ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से इनोवेशन-ड्रिवन इकॉनमी की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में आगे रहेगा, उसे भविष्य में कंपीटेटिव बढ़त मिलेगी. उन्होंने स्टार्टअप्स से अपील की कि वे एआई समेत उभरती तकनीकों में निवेश बढ़ाएं और दुनिया की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समाधान विकसित करें.
कार्यक्रम में मौजूद स्टार्टअप फाउंडर्स और उद्यमियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्टार्टअप सिर्फ कारोबारी मॉडल तक सीमित न रहें, बल्कि नए विचारों, समस्याओं के समाधान और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के विकास पर फोकस करें. प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि आने वाले 10........
