अगले हफ्ते शेयर बाजार में उथल-पुथल या रहेगी तेजी? ये तीन फैक्टर करेंगे फैसला
Stock Market Outlook: अगले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल पूरी तरह से तिमाही नतीजों, महंगाई के आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर निर्भर रहने वाली है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आईटी और बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के नतीजे, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और अमेरिका से जुड़े घटनाक्रम निवेशकों की धारणा को तय करेंगे.
इस सप्ताह से कॉरपोरेट जगत में तिमाही नतीजों का सीजन रफ्तार पकड़ेगा. टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा के अनुसार, यह सप्ताह आर्थिक गतिविधियों और कॉरपोरेट रिजल्ट्स दोनों लिहाज से बेहद अहम होगा. खासतौर पर आईटी, बैंकिंग, वित्त और ऊर्जा सेक्टर के........
