पीयूष गोयल बोले, अमेरिका संतुष्ट है तो भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तुरंत हस्ताक्षर करे
India-US Trade: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर विश्वास और उम्मीदों का माहौल बनता दिख रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि अगर अमेरिका भारतीय पेशकश से संतुष्ट है, तो उसे बिना किसी देरी के मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर देने चाहिए. यह बयान तब आया है, जब अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर ने कहा कि भारत की ओर से मिला प्रस्ताव अमेरिका के लिए अब तक का सबसे अच्छा है. गोयल ने इस टिप्पणी का स्वागत करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि अमेरिका भारत की पेशकश से सहज है, लेकिन यदि संतुष्टि इतनी अधिक है तो समझौते पर दस्तखत में देरी समझ से बाहर है.
अब जबकि अमेरिकी पक्ष भारत की ओर से दी जा रही रियायतों की सराहना कर रहा है, तो पीयूष गोयल ने यह स्पष्ट किया कि भारत द्वारा पेश की गई शर्तों या ढांचे के विवरण को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापार समझौते के दायरे और संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जानकारी साझा करना उचित नहीं होगा. गोयल ने आगे बताया कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है और अभी बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel