यूपीआई पेमेंट नहीं रोक सकता कोई एक बैंक, डिजिटल फ्रॉड पर एसबीआई एमडी का बड़ा बयान
UPI Payments Freez: डिजिटल लेनदेन की बढ़ती दुनिया में सुरक्षा को लेकर नए विचार लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक, कॉर्पोरेट बैंकिंग और सहायक कंपनियों के प्रमुख अश्विनी कुमार तिवारी ने बुधवार को कहा कि यूपीआई भुगतान को अस्थायी रूप से रोकने या फ्रीज करने जैसे किसी भी कदम पर अंतिम निर्णय केवल आरबीआई और एनपीसीआई जैसे नियामक संस्थानों द्वारा ही लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ पक्षों ने सुझाव दिया है कि डिजिटल धोखाधड़ी के मामलों में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए यूपीआई भुगतान को निपटान से पहले कुछ समय के लिए रोका जाए, लेकिन इस दिशा में फिलहाल कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है. किसी एक बैंक के स्तर पर ऐसा कदम उठाना संभव नहीं है, क्योंकि यूपीआई भारत की एकीकृत भुगतान प्रणाली है और इसके नियमों में बदलाव व्यापक स्तर पर ही किया जा सकता है.
अश्विनी कुमार तिवारी के अनुसार, अगर किसी लेनदेन को अस्थायी रूप से फ्रीज करने का सिस्टम लागू भी किया जाता है, तो यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और भारतीय रिजर्ब बैंक (आरबीआई) की मंजूरी से ही संभव होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूपीआई भुगतान को 30 मिनट या उससे अधिक समय के लिए रोकने........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel