जीएसटी ने भर दिया मोदी सरकार का खजाना, अगस्त में कलेक्शन में 6.2% बढ़ोतरी दर्ज
GST Collection: अगस्त 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का सकल संग्रह 6.2% बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 में यह संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये था. इस बार के आंकड़े बताते हैं कि घरेलू राजस्व में मजबूत वृद्धि ने सरकार के खजाने को सहारा दिया है.
आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त में सकल घरेलू राजस्व 9.6% बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं, आयात कर में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 1.2% घटकर 49,354 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे साफ है कि जीएसटी संग्रह में मजबूती का मुख्य कारण घरेलू खपत और........
