menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में सिंहेश्वर के पूजा का चयन

9 0
01.12.2025

मधेपुरा. सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी गांव के उभरते खिलाड़ी पूजा ने मधेपुरा का मान बढ़ा दिया है. चयन राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो संभलपुर (उड़ीसा) में दो से छह दिसंबर 2025 तक आयोजित की जायेगी. इनके चयन से रामपट्टी समेत जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. गौरतलब है कि पूजा उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपट्टी सिंहेश्वर मधेपुरा की छात्रा है. उनके पिता मनोज कुमार यादव खेतों में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. साथ ही माता, किरण देवी घरेलू काम काज कर अपना ओर अपने परिवार कर भरण पोषण करती हैं, लेकिन........

© Prabhat Khabar