रातोरात क्या हुआ पवन सिंह, टिकट फाइनल है क्या? अचानक राइज एंड फॉल शो छोड़े, जिनके खिलाफ चुनाव लड़े, उन्हीं से...
आपको तो याद ही होगा कि एक सप्ताह पहले ही एकदम अचानक एक रियलिटी शो से पवन सिंह बाहर चले गए थे. जबकि शो में वो सबसे तगड़ा खेल रहे थे. शो का नाम था राइज एंड फॉल. पूरे इंस्टाग्राम पर हल्ला हो गया कि सलमान खान की धरती हिल गई है. यानी सलमान के शो बिग बॉस पर पवन सिंह भारी दिखाई देने लगे थे. लेकिन अचानक जब वो शो छोड़कर निकल गए तो लोगों ने कहा, लगता है साहब की चिट्ठी निकल गई. कहां से? आलाकमान से. कौन से? वही जहां से 2024 में सांसदी लड़ते–लड़ते रह गए थे. अब? लगता है विधायकी का टिकट फाइनल हो गया है.
बीजेपी भोजपुरी जगत के सभी टॉप सिंगर–एक्टर्स को अपने खेमे में लाने में लगी थी. कभी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रवि किशन भगवा में रंग गए थे, बनारस और मिर्जापुर में गीत गाने वाले मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बनने की दावेदारी करने लगे थे, दिनेश लाल यादव निरहुआ भी एक बार किसी फ्लाइट में योगीजी के साथ बैठ गए थे, तब से सुगबुगाहट बढ़ चुकी थी.
ले, दे कर पवन और खेसारी बचे थे. खेसारी तो अपने पत्ते नहीं खोल रहे थे, लेकिन बाकी भोजपुरिया........
