SAIL Bonus 2025: बोनस पर नई दिल्ली में हुई बैठक बेनतीजा, सेल समेत बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी हुए निराश
SAIL Bonus 2025: बोकारो, सुनील तिवारी-मैनेजमेंट का लास्ट प्रपोजल ₹31000 आया. यूनियन नेता 32,500 पर अड़े हुए थे. किसी ने हस्ताक्षर नहीं किया. मैनेजमेंट ने हस्ताक्षर नहीं करने पर फार्मूला के हिसाब से ₹29500 खाते में भेजने की बात कही है. बोनस को लेकर वार्ता विफल हो गई है…शनिवार के रात 09.30 बजे जैसे ही यह मैसेज वायरल हुआ, बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मी निराश हो गए. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में बोनस को लेकर नयी दिल्ली में शनिवार को आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक बेनतीजा समाप्त हुई. यूनियन ने कहा कि 32,500 से कम नहीं लेंगे तो प्रबंधन ने कहा कि 31,500 से अधिक नहीं देंगे. इसके साथ बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर सम्मानजनक बोनस भुगतान को लेकर भय बिन होई न प्रीति… के साथ हड़ताल की चर्चा शुरू हो गई.
बोनस के लेकर हुई बैठक में यूनियन 40,500 रुपए से घट 32,500 तक पहुंची.........
