Punjab Flood: बाढ़ से कराह रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए रांची में सजा विशेष दीवान, वाहेगुरु जी से...
Punjab Flood: रांची-प्राकृतिक आपदा (बाढ़) से जूझ रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए आज रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा (कृष्णा नगर कॉलोनी) में विशेष दीवान सजाया गया. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में रोजाना सजने वाले सुबह के दीवान में सुबह 8.30 बजे से साध संगत द्वारा श्री जपुजी साहिब का सामूहिक पाठ पढ़ा गया. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने वाहेगुरु जी से प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे पंजाब के लोगों की सलामती के लिए अरदास की.
सत्संग सभा........
