ODI निर्णायक से पहले महाकाल की शरण में गौतम गंभीर, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज पर टिकी सबकी नजर
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले शुक्रवार को उज्जैन स्थित प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल के समक्ष पूजा-अर्चना की.
मंदिर दर्शन के बाद गौतम गंभीर ने व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम बहुत अच्छे हैं और दर्शन की प्रक्रिया भी बेहद सुचारू रही. गंभीर ने भविष्य में दोबारा महाकाल मंदिर आने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं और दर्शन भी आसानी से हो गया. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं........
