25000 पाकिस्तानी सैनिक करेंगे सऊदी की रक्षा! PM शाहबाज चौथी बार मिलेंगे प्रिंस सलमान से, क्या फिर होने वाली है बड़ी...
Shahbaz Meets Saudi Prince: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक बार फिर सऊदी अरब जा रहे हैं. सोमवार से शुरू होने वाली यह यात्रा तीन दिनों की होगी. यह इस साल उनकी चौथी सऊदी यात्रा है. खास बात यह है कि कुछ ही हफ्ते पहले शाहबाज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच पाकिस्तान और सऊदी अरब के पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. इस डील ने दोनों देशों के रिश्तों को नई रफ्तार दे दी है. पाकिस्तान को आर्थिक सहारा चाहिए और सऊदी को सुरक्षा में भरोसेमंद पार्टनर. यही जरूरतें दोनों को तेजी से करीब ला रही हैं.
विदेश मंत्रालय के अनुसार शाहबाज शरीफ एक उच्च स्तरीय वफद के साथ रियाद जाएंगे और वहां फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII9) के नौवें संस्करण में हिस्सा लेंगे. दौरे के दौरान वे सऊदी नेताओं से मुलाकात करेंगे और व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रोजगार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे. इसके अलावा दुनिया और क्षेत्र की........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein