भारतीय युद्धपोत INS सह्याद्रि क्यों पहुंचा जापान, हिंद-प्रशांत महासागर में बढ़ी हलचल!
INS Sahyadri Arrives At Yokosuka Japan: हिंद-प्रशांत के समंदर में भारत और जापान फिर साथ आए हैं. दोस्ती और भरोसे की ये मिसाल JAIMEX-25 (Japan-India Maritime Exercise 2025) है, जो इन दिनों जापान के तट पर चल रहा है. इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारत का युद्धपोत INS सह्याद्रि जापान के योकोसुका बंदरगाह पहुंच गया है. यह वही इलाका है, जहां दोनों देशों की नौसेनाएं हर कुछ सालों में एक-दूसरे के साथ अभ्यास करती हैं, ताकि समुद्री सुरक्षा और सहयोग मजबूत हो सके.
जैसे ही INS सह्याद्रि योकोसुका पहुंचा, वहां भारतीय नौसेना के अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. भारतीय दूतावास ने एक्स (ट्विटर) पर जानकारी दी कि एक समारोह में आर. मधु सूदन, चार्ज ‘डी’ अफेयर्स (भारतीय दूतावास, टोक्यो) और रियर एडमिरल यामागुची नोबोहिसा, चीफ ऑफ स्टाफ (जेएमएसडीएफ योकोसुका डिस्ट्रिक्ट) ने INS सह्याद्रि का स्वागत किया. कैप्टन रजत कुमार की कमान में चल रहा यह जहाज इस बार के जापान-भारत समुद्री अभ्यास, JAIMEX-25 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है. नीचे आप जापान में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर पेज के द्वारा पोस्ट को देख सकते हैं.
Shri R Madhu Sudan, Charge’ d’ Affaires and Rear Admiral YAMAGUCHI Nobohisa, Chief of Staff JMSDF Yokosuka District received........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel