अमेरिका के H-1B पर 1 लाख डॉलर का झटका, चीन ने खेला बड़ा दांव! युवाओं को लुभाने के लिए खोला K...
China k Visa: अमेरिका में H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर का नया शुल्क लगने के बाद इंडियन टेक वर्कर्स और IT कंपनियों के बीच चिंता का माहौल है. ऐसे समय में चीन ने एक नया वीजा पेश किया है K वीजा, जिसे लोग “चीन का H-1B” कह रहे हैं. इसका मकसद दुनिया भर के युवा और टैलेंटेड STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) प्रोफेशनल्स को चीन की तरफ आकर्षित करना है.
चीन ने अगस्त 2025 में इस वीजा के नियमों में बदलाव को मंजूरी दी थी. यह नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा. इसके जरिए बीजिंग विदेशी प्रोफेशनल्स को कम जटिल प्रक्रिया और ज्यादा मौके देने की तैयारी कर रहा है.
K वीजा उन युवा वैज्ञानिक और तकनीकी टैलेंट्स के लिए है, जिनके पास चीन या विदेशी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों/रिसर्च इंस्टीट्यूट से STEM क्षेत्र में बैचलर डिग्री या........
