ईरान से हटकर गाजा पर ट्रंप का बड़ा दांव, ‘पीस बोर्ड’ बनाने का ऐलान, खुद होंगे चेयरमैन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं, लेकिन अब उन्होंने गाजा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार स्थानीय समय के अनुसार, ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के गठन का ऐलान किया. यह फैसला गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए बनाए गए उनके 20-पॉइंट पीस प्लान के फेज-2 का हिस्सा है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि सीजफायर के बाद अमेरिका अब गाजा शांति योजना के अगले चरण में आधिकारिक तौर पर पहुंच गया है. इस चरण में अब सिर्फ युद्धविराम नहीं, बल्कि हथियार खत्म करने, तकनीकी सरकार बनाने और गाजा के पुनर्निर्माण पर जोर दिया जाएगा.
ट्रंप ने कहा कि सीजफायर के बाद मेरी टीम ने गाजा में रिकॉर्ड स्तर पर मानवीय मदद पहुंचाई है. इतनी तेजी और इतने बड़े पैमाने पर मदद पहले कभी नहीं दी गई. यहां तक कि........
