‘नमस्ते दुबई’… और पूरा पंडाल झूम उठा! यूएई की विदेश राज्य मंत्री ने हिंदी में बोलकर जीता हिंदुस्तानियों का दिल
Noura Al Kaabi Namaste Dubai: दुबई के जबील पार्क में ‘Emirates Loves India’ कार्यक्रम चल रहा था. हजारों की भीड़, स्टेज पर यूएई की विदेश राज्य मंत्री नूरा अल काबी. और जैसे ही उन्होंने माइक पर कहा, “नमस्ते! आज आपके साथ यहां होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.” पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा. भारतीयों ने सोचा भी नहीं था कि यूएई की मंत्री उन्हें हिंदी में यूं अभिवादन करेंगी. उस पल ने कार्यक्रम की शुरुआत को यादगार बना दिया.
भाषण के बाद अल काबी ने गल्फ न्यूज से बातचीत में बताया कि यह सब पहले से प्लान था. वह फोन पर अपने सहयोगियों के साथ बार-बार हिंदी लाइन का अभ्यास कर रही थीं. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे सिखाया ‘तुम कैसे हो? हम तुमसे प्यार करते हैं!’”........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel