menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

खूबसूरत आंखों में खौफनाक अदाएं, पुतिन की रशियन जासूस फिर हुई एक्टिव, करामात जानकर पकड़ लेंगे माथा

18 0
24.10.2025

Anna chapman Russian Spy: कहते हैं खूबसूरती कभी-कभी सबसे बड़ा हथियार होती है. और अगर दिमाग उससे भी ज्यादा तेज हो, तो खेल बड़ा हो जाता है. रूस की जानी-मानी जासूस अन्ना चैपमैन की कहानी कुछ ऐसी ही है फिल्म जैसी, रहस्यमयी और सस्पेंस से भरी हुई. कभी अमेरिका ने उन्हें देश से निकाल दिया था, और आज वो रूसी खुफिया एजेंसी से जुड़े नए प्रोजेक्ट की मुखिया हैं. नाम बदला है, चेहरा वही है. अब वो ‘अन्ना रोमानोवा’ के नाम से जानी जाती हैं.

अन्ना चैपमैन वो नाम है जिसने 2010 में पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी. अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने उन्हें एक रूसी स्लीपर एजेंट के रूप में गिरफ्तार किया था. वो “ऑपरेशन घोस्ट स्टोरीज” नाम के मिशन का हिस्सा थीं, जिसमें अमेरिका में रह रहे सिक्रेट रूसी एजेंटों का पर्दाफाश हुआ था. गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया में उनकी तस्वीरें आईं लाल बाल, नीली आंखें और एक मॉडल जैसा लुक तो सब हैरान रह गए. कई अखबारों ने उन्हें “रियल लाइफ ब्लैक विडो” कहा.

2010 में एफबीआई ने न्यूयॉर्क में अन्ना और नौ दूसरे एजेंटों को गिरफ्तार किया. आरोप था कि ये लोग बिना पहचान बताए सालों से अमेरिका में रहकर जासूसी कर रहे........

© Prabhat Khabar