menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

‘मेरे सिर में गोलियां लग रही हैं…’, दो साल बाद हमास हमले से बचा प्रेमी जिंदा जला, जलती कार में मिली...

14 0
13.10.2025

Israel Hamas Attack Survivor Roei Shalev Suicide: कहते हैं, वक्त सब घाव भर देता है. पर कुछ दर्द ऐसे होते हैं, जिन्हें वक्त नहीं छू पाता वो बस दिल के भीतर सुलगते रहते हैं. इजराइल का रोई शालेव भी ऐसे ही एक दर्द के साथ दो साल तक जिंदा रहा. 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने किबुत्ज रीम के पास चल रहे सुपरनोवा संगीत समारोह पर हमला किया था, उस दिन उसने अपनी प्रेमिका 25 साल की मापल एडम को अपनी आंखों के सामने मरते देखा था. दो साल बाद, उसी दिन की बरसी के आसपास, 28 वर्षीय रोई ने भी अपनी जान दे दी.

द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को रोई शालेव का शव नेतन्या के पास एक हाईवे पर जलती हुई कार में मिला. सीसीटीवी फुटेज में कुछ घंटे पहले वो एक पेट्रोल पंप पर अपनी कार में तेल भरते हुए दिख रहा था. मौत से पहले का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा कि मुझे सचमुच बहुत दुख है. मैं अब इस दर्द को और सहन नहीं कर सकता. मैं अंदर से जल रहा हूं, और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैंने अपने जीवन में कभी इतना........

© Prabhat Khabar