अमेरिका-पाकिस्तान की दोस्ती ने बढ़ाई भारत की चिंता, शहबाज-ट्रंप मुलाकात और सऊदी समझौता बढ़ा सकते हैं तनाव!
US Pakistan Ties: अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हाल में बढ़ती नजदीकियों ने भारत-अमेरिका संबंधों में नई गहमागहमी पैदा कर दी है. यह सिर्फ कूटनीतिक खेल नहीं, बल्कि रणनीतिक संतुलन का मामला बन गया है. साउथ एशिया विशेषज्ञ माइकल कुगेलमैन के अनुसार, भारत लंबे समय से जानता रहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान दोस्ताना, यहां तक कि सैन्य संबंध रख सकते हैं. लेकिन हालिया तेजी और पाकिस्तान के साथ अमेरिका की नई नजदीकियों ने इसे एक “सेंसिटिव टेंशन पॉइंट” बना दिया है.
कुगेलमैन ने शहबाज शरीफ के संभावित अमेरिका दौरे को इस रिश्ते की गति का प्रमुख संकेत माना. उन्होंने कहा, “अगर शहबाज अमेरिका जाकर राष्ट्रपति ट्रंप से मिलते हैं, तो यह दिखाएगा कि यह रिश्ता कितनी तेजी से मजबूत हुआ है. और यह सब पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनिर........
