‘कोई सिलिकॉन वैली नहीं होती…’ मिचियो काकू का वीडियो वायरल, ट्रंप की नई फीस ने इंटरनेट पर मचाया तूफान
No Silicon Valley Without H1B Visa: अमेरिका की टेक इंडस्ट्री और साइंस सेक्टर के लिए H-1B वीजा हमेशा से “जादुई हथियार” रहा है. लेकिन शुक्रवार को वॉशिंगटन से आई खबर ने विदेशी इंजीनियरों और अमेरिकी टेक कंपनियों की नींद उड़ाकर रख दी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस अचानक बढ़ाकर $100,000 (लगभग 88 लाख रुपये) कर दी. सोशल मीडिया पर तुरंत ही हड़कंप मच गया और बहस छिड़ गई कि क्या अब Silicon Valley जैसी इंडस्ट्रीज खतरे में हैं.
शुरुआत में अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि ये फीस हर साल देनी होगी. टेक कंपनियों और विदेशी कर्मचारियों की नींद उड़ी. इसके बाद वाइट हाउस ने सफाई दी कि ये सिर्फ वन-टाइम फीस है और सिर्फ नए वीजा अप्लिकेंट्स पर लागू होगी. पहले से H-1B पर रहने वाले लोग अमेरिका से बाहर जाकर वापस आ सकते हैं, उन पर........
