Deoghar news : चेक बाउंस के दोषी को सुनायी गयी दो साल की सजा
विधि संवादादता, देवघर. न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय की अदालत में चल रहे परिवाद पत्र उमेश कुमार बनाम मनीष शर्मा की सुनवाई पूरी गयी. इसके बाद आरोपित मनीष शर्मा को चेक बाउंस का दोषी पाकर दो साल की सजा सुनायी गयी, साथ ही दो लाख, 31 हजार 41 रुपये का जुर्माना लगाया. इसमें चेक बाउंस की राशि एक लाख 67 हजार 370 रुपये समाहित है. जुर्माना की........
