Anupama Entry: सागर पारेख की होगी शो में फिर से एंट्री, समर अपनी मौत को लेकर करेगा चौंकाने वाला खुलासा
Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा का ट्रैक काफी इमोशनल हो गया है. देविका के कैंसर के बारे में अनु और पूरे परिवार को पता चल गया है. देविका का साथ देने के लिए अनु ने ठान लिया है और वह उसकी बकेट लिस्ट पूरी करना चाहती है. देविका, शाह और कोठारी परिवार की महिलाओं के साथ अनु ट्रिप पर निकलने वाली है. इस दौरान कई सारी मुश्किलों का सामना अनु और सारी महिलाओं को करना होगा. इस बीच शो में एक नयी एंट्री होने वाली है. आपको उनके बारे में बताते हैं.
© Prabhat Khabar
