Anupama: देविका की आखिरी इच्छा पूरी करने अनु निकलेगी इन 12 लोगों के साथ, जर्नी शुरू होते ही आ जाएगी ये...
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका की बकेट लिस्ट को पूरा करने का अनु सोचती है. पूरे परिवार को अनु बताती है कि वह देविका के साथ पूरे भारत की यात्रा करना चाहती है. इस जर्नी में भारती, प्रीत, सरिता उसके साथ चलने के लिए राजी होती है. किंजल पूछती है कि वह आ सकती है क्या. इसपर अनु मान जाती है. लीला और पाखी भी अनु के साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है. दूसरी तरफ बा कहती है कि नवरात्रि आ........
