पंजाब में सर्पदंश से सहरसा के दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
माता पिता के साथ दो माह पूर्व मजदूरी करने गये थे पंजाब सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) . बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत के रामपुर गांव वार्ड संख्या 8 से ताल्लुक रखने वाले दो मासूम भाइयों की पंजाब में सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान विजय पासवान के पुत्र 10 वर्षीय आकाश कुमार और 8 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ दो माह पूर्व पंजाब के संगरूर........
