ग्रामीणों के सहयोग से सुरेंद्र प्रसाद की स्मृति में कोसी माय पुस्तकालय की हुई स्थापना
सहरसा. जिले के कोसी पूर्वी तटबंध के नजदीक स्थित गलफरिया गांव में समग्र ग्राम सेवा समिति व ग्रामीणों के सहयोग से सुरेंद्र प्रसाद की स्मृति में कोसी माय पुस्तकालय की स्थापना की गयी. स्थानीय लोगों में ईश्वरीय वरदान के रूप में कोसी माय शब्द अधिक प्रचलित है.........
