PNB के लॉकर से 90 लाख के गहने गायब, भाभी और पूर्व मैनेजर पर चोरी का आरोप
Palamu News: पलामू जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) के बाजार शाखा के लॉकर में रखे 90 लाख के गहने गायब हो गये. मामले में PNB के पूर्व बैंक मैनेजर, पूर्व लॉकर इंचार्ज सह वर्तमान मैनेजर पर शहर थाना में भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पूर्व मैनेजर आनंद कुमार, पूर्व लॉकर प्रभारी सह वर्तमान बैंक मैनेजर देवेंद्र कुमार, आरती सिंह व आदित्य सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन चारों पर कार्रवाई शुरू की जायेगी.
इस संबंध में भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक में 2016 से लॉकर (Locker) है, जिसका नंबर 215 है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को बैंक अधिकारियों के सामने लॉकर खोला गया, तो लॉकर में रखे........
