Durga Puja Pandal 2025: रांची में यहां 21 हजार किताबों से सजेगा भव्य पंडाल, दूर-दूर तक होगी आकर्षक लाइटिंग
Durga Puja Pandal 2025: राजधानी रांची (Ranchi) में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. पूरे शहर में एक से बढ़कर एक आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. कहीं देश-विदेश के भव्य मंदिर के प्रारूप को पंडाल के रूप में उभारा जा रहा है, तो कहीं थीम आधारित पूजा पंडाल बन रहा है. वहीं अरगोड़ा में इस साल काफी अनोखा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. करीब 25 लाख रुपये की लागत से यहां पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
अरगोड़ा (Argora) में श्री दुर्गा पूजा रावण दहन समिति के पंडाल में इस वर्ष........
