परीक्षा की तैयारी का ड्रामा, विस्फोटक जमा कर रहा था आतंकी दानिश, जानिए अब तक क्या-क्या हुए खुलासे
Ranchi Terrorist Danish: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लॉज से कल बुधवार की सुबह ISIS के संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद से अब तक दानिश को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. अशरफ दानिश लॉज में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार करने के नाम पर रहता था. वह इतनी चालाकी से अपने काम करता था कि न तो उसके रूममेट और न ही लॉज के अन्य युवकों को उस पर शक हुआ.
दानिश को गिरफ्तार कर........
