अब जेब में रहेगा PF का पैसा, UPI के जरिए चुटकियों में होगा क्लेम! जानिए कैसे
EPFO UPI Withdrawal: भारत में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए भविष्य निधि (PF) का पैसा उनके बुढ़ापे का सहारा और आपातकालीन स्थितियों का सबसे बड़ा रक्षक होता है. चाहे घर में शादी हो, बच्चों की उच्च शिक्षा हो या कोई मेडिकल इमरजेंसी, PF की राशि हमेशा एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है. हालांकि, अब तक इस पैसे को निकालने की प्रक्रिया काफी जटिल और थकाऊ रही है. फॉर्म भरने से लेकर कंपनी के वेरिफिकेशन तक, कर्मचारियों को हफ्तों इंतजार करना पड़ता था.........
