कन्फर्म टिकट के लिए अब नहीं होगी परेशानी, रेलवे के इस कार्रवाई से यात्रियों को होगा अब बड़ा फायदा
IRCTC Confirm Ticket Availability Update: इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन सिस्टम की मजबूती और तत्काल टिकटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगभग 3.02 करोड़ संदिग्ध यूजर अकाउंट्स को निष्क्रिय किया है. यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लोकसभा में लिखित जवाब में दी. रेल मंत्री ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक यूजर्स अकाउंट का सख्त पुनर्मूल्यांकन और सत्यापन किया गया, ताकि असली यात्रियों को सहज और निष्पक्ष बुकिंग सुविधा मिल सके.
रेल मंत्री ने कहा कि अकामाई जैसे एंटी-बॉट समाधान लागू किए गए हैं, जो फर्जी यूजर्स को हटाकर वैध यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को सुचारू बनाते हैं.........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin