Agriculture: गन्ना पर रिसर्च के लिए आईसीएआर में गठित होगी विशेष टीम
Agriculture: देश में गन्ना किसानों के हित में केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. गन्ने पर रिसर्च के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में अलग टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम तय करेगी कि देश में गन्ने की नीति कैसी होनी चाहिए ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा हो सके. मंगलवार को देश में गन्ने की अर्थव्यवस्था पर आयोजित एक राष्ट्रीय परामर्श में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गन्ने की 238 वैरायटी में चीनी की मात्रा अच्छी निकली है लेकिन इसमें रेड रॉट की समस्या आ रही है.
ऐसे में यह सोचने की बात है कि एक वैरायटी कितने साल चल सकती है. इसके लिए दूसरी........
