Malti Chahar Amaal Malik Relation: क्या मालती चाहर और अमाल मलिक एक दूसरे को कर रहे थे डेट? सामने आई सच्चाई
Malti Chahar Amaal Malik Relation: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन शो से जुड़ी चर्चाएं और विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घर के अंदर जो बातें शुरू हुई थीं, वो बाहर आते ही और ज्यादा चर्चा में आ गईं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मालती चाहर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को लेकर, जिनके रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी थीं. शो के दौरान मालती ने कहा था कि वह अमाल को पहले से जानती हैं. बस इसी बात के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब मालती ने इन सभी अफवाहों पर खुद सामने आकर पूरी तरह विराम लगा दिया है.
Let’s clear this once and for all.⁰Amaal and I had no relationship or any kind of “ship.” He asked for my number, and we met only once.........
