Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल
Asia Cup 2025 Aakash Chopra picks IND-PAK combined XI: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 14 सितंबर, रविवार को टी20 फॉर्मेट दोनों टीमों के बीच होने वाली यह भिड़ंत साल भर से ज्यादा समय के बाद हो रही है. दोनों देशों एशिया कप के छठे मैच में आमने-सामने होंगी तो एक बार फिर से प्रतिद्वंद्विता चरम पर रहेगी. हालांकि इसी प्रतिद्वंद्विता को आकाश चोपड़ा ने अलग रूप दे दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चोपड़ा ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अपनी संयुक्त भारत-पाकिस्तान XI टीम का ऐलान किया है.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में यह टीम चुनी. उन्होंने भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल और वर्ल्ड नंबर-1 टी20आई बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को........
