menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

औरत से डरा पाकिस्तान का CDF, ब्रिटेन से लगाने लगा गुहार, जानें क्यों दहशत में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

11 0
yesterday

Asim Munir asks UK Help after Woman’s Threat: ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए एक प्रदर्शन के दौरान फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के खिलाफ कथित रूप से एक महिला द्वारा दी गई सार्वजनिक धमकी के बाद इस्लामाबाद ने ब्रिटिश सरकार के सामने औपचारिक रूप से आपत्ति (डिमार्शे) दर्ज कराई है. पाकिस्तान ने इस मामले में लंदन से हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है. यह स्थिति पाकिस्तान सेना के भीतर कमजोर होते नियंत्रण और विदेशों में उसके समर्थक आधार पर घटती पकड़ को दर्शा रही है. बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाले पाकिस्तान को अपने सेना प्रमुख के लिए यूके से गुहार लगानी पड़ रही है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि UKPTIofficial नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में एक महिला प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फील्ड मार्शल मुनीर के खिलाफ हिंसक बयान देती नजर आ रही है. आरोप है कि उसने कार बम का उल्लेख किया और 1988 में पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक की मौत से जुड़े विमान विस्फोट की तुलना की. पाकिस्तानी मंत्रियों का........

© Prabhat Khabar