menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

दुनिया का चौथा बड़ा आर्म्स एक्सपोर्टर चीन, सबसे अहम खरीददार पाकिस्तान, लोन पर जिंदा मुल्क पर पेंटागन का खुलासा

10 0
previous day

Pentagon Report China fighter jet supply Pakistan: चीन की रणनीतिक चालों में पाकिस्तान धीरे-धीरे और गहराई से उलझता जा रहा है. यह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि मौजूदा हालात से निकला ठोस निष्कर्ष है. वैश्विक हथियार बाजार में चीन की मौजूदगी मजबूत हो रही है और इस रणनीति में पाकिस्तान उसकी सबसे अहम कड़ी बनकर उभरा है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) द्वारा इस सप्ताह अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, खासकर हवाई युद्ध क्षमता के क्षेत्र में पाकिस्तान चीन का सबसे भरोसेमंद और प्रमुख साझेदार माना जा रहा है. रिपोर्ट का यह भी संकेत है कि इस पूरी रणनीति में पाकिस्तान चीन के लिए एक ऐसे ग्राहक की भूमिका निभा रहा है, जिससे बीजिंग को लगातार आर्थिक और रणनीतिक फायदा मिल रहा है.

पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक बना हुआ था. इस निर्यात का बड़ा हिस्सा उसकी सरकारी रक्षा कंपनियों, एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (AVIC) और नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (नोरिन्को) के माध्यम से हो रहै है, जो चीन के रक्षा उत्पादन तंत्र की रीढ़ मानी जाती हैं. पेंटागन का आकलन है कि चीन का हथियार निर्यात केवल व्यापारिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह उसकी विदेश नीति और विकास कूटनीति से गहराई से जुड़ा हुआ है.

चीन की बेल्ट एंड रोड पहल से संबंधित देशों के साथ........

© Prabhat Khabar