menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तान में सियासी बवाल, इमरान खान ने कर दिया बड़ा ऐलान, आधी रात मुनीर सेना हुई तैनात

7 0
23.12.2025

Pakistan Protest Imran Khan: पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उबाल देखने को मिल रहा है. भ्रष्टाचार से जुड़े ‘तोशाखाना-2’ मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाए जाने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. फैसले के तुरंत बाद खान ने अपने समर्थकों से देशभर में विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की, जिसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए शनिवार को रावलपिंडी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,300 से अधिक पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस सुरक्षा घेराबंदी में दो पुलिस अधीक्षक (एसपी), सात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 29 निरीक्षक और थाना प्रभारी, 92 उच्च अधीनस्थ अधिकारी और 340 कांस्टेबल शामिल हैं. इसके अलावा, एलीट फोर्स कमांडो के सात सेक्शन, रैपिड इमरजेंसी एंड सिक्योरिटी ऑपरेशंस (RESO) के 22 जवान और एंटी-रायट्स मैनेजमेंट विंग के करीब 400 कर्मियों को भी तैनात किया गया है.

शनिवार को एक अदालत ने ‘तोशाखाना-2’ भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल कैद की सजा सुनाई. 73........

© Prabhat Khabar