शेख हसीना के बाद बेटे पर चला कोर्ट का हंटर, इस जुर्म में निकाला गिरफ्तारी का वारंट
Bangladesh News Sheikh Hasina’s son Sajeeb Wazed: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्रवाई सामने आई है. देश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) ने बृहस्पतिवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्वासित बेटे साजिब वाजेद जॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. यह आदेश उस समय आया है जब न्यायाधिकरण ने लगभग एक महीने पहले ही शेख हसीना को छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में मौत की सजा सुनाई थी.
आईसीटी-बीडी के एक अभियोजक ने मीडिया को बताया कि जुलाई के विद्रोह के घटनाक्रमों से जुड़े मामले में जॉय के खिलाफ मानवता विरोधी अपराध का आरोप दर्ज किया गया था. अब न्यायाधिकरण ने अब उनके खिलाफ औपचारिक रूप से........
