क्या पाक-अफगान जंग होकर ही रहेगी? सऊदी अरब में भी इस वजह से नहीं बनी बात, शांति वार्ता हुई फेल
Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बातचीत की टेबल कोई रंग नहीं ला रही है. दोनों देशों की ओर से बॉर्डर पर चल रहे तनाव को कम करने का हर प्रयास विफल हो रहा है. पहले दोनों ने तुर्की में बात की, जो बेनतीजा रही. वहीं अब सऊदी अरब में भी बातचीत बेनतीजा रही. पिछले हफ्ते के अंत में सऊदी अरब की मेजबानी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई सीधी वार्ता किसी ठोस प्रगति तक नहीं पहुंच सकी. दोनों पड़ोसी देशों ने अपने-अपने कठोर रुख में बदलाव से साफ इनकार कर दिया. सोमवार को जारी मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि यह प्रयास तनाव कम करने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन अंततः वार्ता बेनतीजा रही. पाक और अफगान सीमा पर तनाव पिछले महीनों में काफी बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच डूरंड लाइन पर हैवी फायर एक्सचेंज हुआ था. वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमले भी किए.
पीटीआई के अनुसार, इस बैठक से जुड़े दो सूत्रों ने जानकारी दी कि रियाद में यह बातचीत अत्यंत गोपनीय वातावरण में हुई और रविवार देर रात बिना किसी सहमति के समाप्त हो गई. सऊदी अधिकारियों ने पर्दे के पीछे से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया, ताकि सीमा पार आतंकवाद के कारण........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel