ट्रंप और जोहरान के सारे हमले निकले चुनावी जुमला! फासिस्ट, जिहादी और तानाशाह कहने के बाद कैसे हो गई दोस्ती?
Donald Trump and Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी ने 21 नवंबर को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बीच खूब तीखे व्यंग्य बाण चले. हालांकि दोनों के बीच इस ताजा मुलाकात में सारी तकरार खत्म होती दिखी. इस मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस से बात की, जहां दोनों से कुछ तीखे प्रश्न पूछे गए. हालांकि चुनाव अभियानों के दौरान जितनी लड़ाई देखी गई, व्हाइट हाउस में उतना ही दोस्ताना देखने को मिला. ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर इलेक्ट को मदद करने का वादा किया, तो वहीं ममदानी ने भी उनके साथ कई मुद्दों पर सहमति जताई. प्रेस से बातचीत के दौरान एक दूसरे को कम्यूनिस्ट, फासिस्ट, जिहादी जैसे कई खिताबों से नवाजने पर सवाल किया गया, तो दोनों ने मजेदार जवाब दिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से पूछा गया कि उन्होंने पहले ममदानी को कम्युनिस्ट क्यों कहा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ममदानी के कुछ विचार थोड़े अलग हैं. उन्होंने कहा- हम देखेंगे कि क्या काम करता है या वो खुद भी बदलेंगे. हम सब बदलते हैं. मैंने भी बहुत बदलाव किया है, जब पहली बार पद संभाला था, उससे लेकर अब तक काफी समय बीत गया. रिपोर्टरों ने बार-बार कोशिश की कि दोनों नेता एक-दूसरे पर की गई पुरानी तीखी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दें, लेकिन ममदानी और ट्रंप लगातार ऐसे सवालों से दूरी बनाते रहे और बातचीत को........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel