Womens World Cup Opening Ceremony: जुबीन गर्ग को दी जाएगी श्रद्धांजलि, बांटी जाएंगी 5000 मुफ्त टिकटें
Womens World Cup Opening Ceremony: 30 सितंबर को गुवाहाटी का बरसापारा एसीए स्टेडियम क्रिकेट के जश्न का गवाह बनेगा. आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज दिवंगत असमिया आइकन जुबीन गर्ग को एक मार्मिक संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ होगा. लोकप्रिय बॉलीवुड और असमिया गायक अंगराग महंत, जिन्हें पापोन के नाम से भी जाना जाता है, ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य आकर्षण होंगे. वह इस कार्यक्रम के लिए बीसीसीआई से कोई शुल्क लिए बिना अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने करीबी दोस्त जुबीन गर्ग के सम्मान में गीत गाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने 27 सितंबर को पुष्टि की है कि मूल योजना यह थी कि ज़ुबीन गर्ग स्वयं भव्य उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे. Womens World Cup Opening Ceremony Tribute to to Zubeen Garg 5000 free tickets to be distributed
देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया, ‘शुरुआत में........
