U19 Asia Cup: फिर होगा ट्रॉफी ड्रामा! दुबई पहुंच गया है विवादित शख्स मोहसीन नकवी
U19 Asia Cup: एशिया कप की ट्रॉफी अब तक भारत को नहीं मिली है, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तानी मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. अब एक बार फिर वही सीन दुहराई जा सकती है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमें एक बार फिर फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के सामने हैं और मोहसिन नकवी फिर से स्टेडियम में मौजूद हैं. रविवार को पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का लक्ष्य दिया है. जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार, एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप के फाइनल के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
नकवी की स्टेडियम में मौजूदगी ने इस साल हुए सीनियर पुरुष एशिया कप........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Rachel Marsden