IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी
IND vs WI: पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को मंगलवार को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज भारत के दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगा. पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो से छह अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को नयी दिल्ली में खेला जायेगा. यह वेस्टइंडीज का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला विदेशी दौरा होगा. रोस्टन चेस कैरेबियाई टीम की कमान संभालते रहेंगे जबकि जोमेल वारिकन टीम के उपकप्तान होंगे. चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउंडर खैरी पियरे को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है.
भारत के पिछले दौरे (2018) पर........
