IND vs SA: तीसरे टी20 के लिए टीम में बदलाव, पहले गेंदबाजी और बुमराह-अक्षर बाहर, ऐसी है प्लेइंग XI
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों ही टी20 आई सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और तुरंत अपने फैसले के बारे में बता दिया. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है, जहां पिच से बल्लेबाजों की ठीक-ठाक मदद मिलती है. भारत पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, तो भारत के पास शानदार जीत दर्ज कर बढ़त लेने का एक मौका है. पिछले मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए आज बल्लेबाजी की परीक्षा होगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से अब तक रन नहीं निकले हैं, दोनों ही बड़ा स्कोर करने के लिए बेकरार होंगे. IND vs SA Team changes for third T20I India to bowl first Bumrah and Axar dropped playing XI
टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पूरे वीकेंड विकेट........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel