menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

अनंत अंबानी के Vantara में Lionel Messi का नाइट हॉल्ट, 1,50,000 वन्यजीव रहेंगे आसपास

11 0
tuesday

Lionel Messi: अनंत अंबानी आज एक रात के लिए वंतारा में वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र में लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और अन्य खिलाड़ियों की मेजबानी कर रहे हैं. यह दौरा फुटबॉल स्टार के भारत के GOAT टूर का हिस्सा है. फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. वैश्विक आइकन गुजरात के वंतारा में एक रात रुककर अपने दौरे को और भी ऐतिहासिक बनाने वाले हैं. अनंत अंबानी वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण केंद्र में मेस्सी और उनके इंटर मियामी एफसी टीम के साथियों की मेजबानी कर रहा है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना इवेंट समाप्त करने के बाद, अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी, GOAT इंडिया टूर के सदस्यों और अपने टीम के साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वंतारा (Vantara) पहुंच गए हैं, यहां करीब 1 लाख 50 हजार वन्य जीवों का संरक्षण किया जा रहा है. Lionel Messi Night halt at Anant Ambani Vantara where 150000 wild animals around

फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी, सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और GOAT इंडिया टूर के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार की रात जामनगर पहुंचे. अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी का यहां वन्यजीव बचाव एवं........

© Prabhat Khabar