menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

उड़ता तिलक, चीते की तरह उछलकर बचाया छक्का; अगले ओवर में डगआउट में बैठे आएं नजर VIDEO

6 0
04.12.2025

IND vs SA: तिलक वर्मा भले ही रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने शानदार फील्डिंग से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. तिलक ने अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए. बुधवार को साउथ अफ्रीका जब 359 रन के टारगेट का पीछा कर रहा था, तब तिलक सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर आए और पारी के 20वें ओवर में एक बड़ा छक्का बचाया. फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के ओपनर, एडेन मार्करम ने 20वें ओवर की कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला था लेकिन तिलक ने उसे रोक दिया. Tilak Varma saved a six by flying in air Video viral

लॉन्ग-ऑन पर खड़े तिलक ने ऊंची छलांग लगाई और दोनों हाथों से कैच लपक लिया. हालांकि, जब उन्हें एहसास हुआ कि वह बाउंड्री के........

© Prabhat Khabar