‘शर्म आनी चाहिए’, फर्जी खबर के शिकार हुए नवजोत सिंह सिद्धू; सरदार जी ने जमकर निकाली भड़ास
Navjot Singh Sidhu: सोशल मीडिया पर फेक खबरों की भरमार देखने को मिलती है. इसका शिकार कई बार बड़ी हस्तियां हो जाती हैं. कई बार कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. ऐसी ही एक फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट का शिकार पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नवजोत सिंह सिंद्धू हो गए. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले शेयर की गई इस पोस्ट में सिद्धू के नाम से एक गलत बयान दिया गया था. पोस्ट में लिखा था, ‘अगर भारत 2027 का विश्व कप जीतना चाहता है, तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर पूरे सम्मान के साथ रोहित शर्मा को फिर से कप्तानी सौंप देनी चाहिए.’
सिद्धू ने फर्जी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं........
